सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के अमकोला पंचायत के ग्राम बासुकुरहा के रहने वाला रविंद्र यादव उर्फ बुटय यादव के लगभग 8 वर्षीय पुत्र भोला कुमार की मौत मुहाने नदी में नहाने के दौरान गहरा पानी में डूबने से हो गई है।घटना करीब मंगलवार को दोपहर 12 बजे दिन में हुई है। इधर इस घटना के बाद परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है ।