पंजाब के भठिंडा निवासी 22 वर्षीय शुभकरण की मौत किसान आंदोलन 2 के दौरान हो गई थी।हरियाणा और पंजाब में अस्थि कलश यात्रा निकाली जा चुकी है।आज अंबाला के शंभू बॉर्डर से शहीद शुभकरण की 3 अस्थि कलश यात्राएं केरल तमिलनाडु पुडुचेरी के लिए रवाना हुई।ये यात्राएं हवाई मार्ग से इन राज्यों में जायेगी फिर वहां गांव गांव किसान यात्रा करेंगे–सरवन पंधेर ने यह जानकारी दी है।