अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे मितानिन संघ का आज रायपुर में प्रदेश व्यापी आंदोलन होना था लेकिन हर जिले से रायपुर रवाना हो रहे मितानिन संघ को पुलिस के द्वारा रोका जा रहा है कांकेर में भी मितानिन संघ के कर्मचारियों को पुलिस ने आज दिनांक 4 सितम्बर दिन गुरुवार दोपहर 1 बजे चारामा के मचांदुर नाका के पास रोक दिया है जिसके बाद आक्रोशित मितानिनों ने