मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब तीन लोगों ने एक युवक के घर में घुसकर मारपीट कर दी।पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तलाश शुरू की।