सतलापुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंडीदीप के एक गांजा सप्लायर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 26 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। पुलिस ने चांस रिकवरी के दौरान यह कार्रवाई की। आरोपियों के पास से 26 किलो गांजा और गांजा ढोने में इस्तेमाल की गई एक एवेंजर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।