अनुमंडल के अमनौर पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट मामले में फरार एक लाल वारंटी को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया। इस संबंध में मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान ने गुरुवार की दोपहर दो बजे बताया कि आर्म्स ऐक्ट के लाल वारंटी गोरौल निवासी ब्रजकिशोर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को छपरा जेल भेज दिया यह वारंटी 31 साल से फरार चल रहा था।