चाचौड़ा में 25 अगस्त को 22 वर्षीय सोनू भील की संदिग्ध मौत हुई। 27 अगस्त को कलेक्टर से शिकायत करने गुना आए परिजन ने हत्या का आरोप लगाया। राजेश रामकुमार छोटया माली बुलाकर लाए थे फिर सोनू नही लौटा। ब्यावरा सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चाचौड़ा थाना में सुनवाई न करने के आरोप लगाए है। कलेक्टर से शिकायत करने आए पर छुट्टी होने से नही मिल सके।