गुना जिले में कुंभराज तहसील के मृगवास में 3 सितंबर को परंपरागत तरीके से डोल ग्यारस महोत्सव मनाया गया। सनातन धर्म समिति के बैनर तले हुए आयोजन में अखाड़ों के कलाकारों ने कर्तव दिखाए। सभी मंदिरों से विमान और ढोल के चल समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कई स्थानों पर स्वागत हुआ, लोगों में उत्साह नजर आया।