गांधी सागर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद कोटा बैराज से शनिवार शाम 4 बजे 90 हजार क्यूसेक पानी की निकासी चंबल नदी में की जा रही है।वही जिला प्रशासन पानी की निकासी के बाद से अलर्ट मोड़ पर है किनारे के गांवों को सूचना दी गयी है। कोटा बैराज में गांधी सागर बांध व केचमेंट एरिया में लगातार बारिश से पानी की आवक होने से इसके 5 फ़ीट गेट 80 फ़ीट खोले गए है। वही जिला प्रशा