लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा तहसील क्षेत्र के गुलाहिया तालुकेदारी गांव के किसानों ने गुरुवार को विकास भवन और डीएम कार्यालय में डेरा डालकर न्याय की मांग की है। मामला 85 बोरी खाद जब्त होने का है, जिसे पुलिस ने 8 सितंबर को पढ़ुआ थाना क्षेत्र में पकड़ कर सीज किया था।