नेमावर मार्ग सड़क की हालत अत्यंत खराब, दो पहिया वाहन वाले हो रहे हैं शिकार देवास। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे मार्ग पर कन्नौद मे पुरानी जेल के सामने से लेकर दशहरा मैदान तक सड़क की अत्यंत हालत खराब होने से आए दिन घटना दुर्घटनाएं हो रही हैं, इस नेमावर मार्ग पर राजनेताओं के साथ ही अधिकारियों का भी आना-जाना प्रतिदिन बना रहता है, इसी मार्ग पर समस्त शासकीय कार्या