रीठी तहसील क्षेत्र में अब वर्षा ऋतु का बुढ़ापा आ चुका है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कास फूलने का मतलब होता है कि अब वर्षा ऋतु विदाई की ओर है और शीत ऋतु का आगमन निकट है। खेत-खलिहानों और नदियों के किनारे सफेद कास के फूल खिले हुए दिखाई दे रहे हैं, जो ऋतु परिवर्तन का संकेत माने जाते हैं पुराणों और धार्मिक मान्यताओं में भी इस परिवर्तन का उल्लेख मिलता है।