रेलवे स्टेशन में कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आ रही है अभी तक मैन्युअल इसके लिए अनाउंस किया जाता था इसके साथ ही कौन सा कोच किस जगह पर लगेगा और ट्रेनों में आगमन और प्रस्थान को लेकर भी जो डिजिटल बोर्ड चलता है उसे भी ऑपरेट करना पड़ता है।रेलवे ने जबलपुर के मदन महल स्टेशन सहित मंडल के 17 स्टेशनों में ए आई एप्प से सिस्टम चलेगा।