गुना कैंट थाना के साईं सिटी कॉलोनी में चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। 13 सितंबर को थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया, 18 अगस्त 2025 की रात हुई चोरी की 19 अगस्त को फरियादी लक्ष्मी बाई कलावत ने रिपोर्ट की। 12 सितंबर को दो आरोपी आशीष छारी साइंस सिटी कॉलोनी, चरण सिंह अहिरवार गुना को गिरफ्तार किया। ₹1,70 लाख के कुछ जेवर बरामद किए है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।