एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि माढ़ोताल थाना क्षेत्र के चुंगीनाका स्थित सुनंदा ज्वेलर्स में ज्वेलरी देखने के बहाने दुकान से जेवर से भरे डिब्बे को लेकर रफू चक्कर हो गया है, घटना की जानकारी दुकान संचालक को जब लगी जब उसने ज्वेलरी के डिब्बो का मिलान किया तब उसे मालूम पड़ा के एक डिब्बा उसमें ज्वेलर्स से भर कम है जिसकी कीमत 5 से 6 लाख