बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर स्थित बधार से एक अज्ञात युवक का सिर कटा हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है। शव बरामद कर पुलिस में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल दानापुर भेज दिया है। मृतक का शव बुधवार की दोपहर 3:15 के करीब बरामद की गई। मृतक युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकती है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पॉकेट से दो मोबाइल फोन व एक नशीला पदार्थ जब्त की गई है।