पटेरा तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दतिया के निवासी इन दिनों गांव के मुख्यमार्ग का रास्ता बंद होने से परेशानियों का सामना कर रहे हैं, बताया जा रहा मड़िया पूरन गांव से दतिया तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन बीच मे करीब 100 मीटर रास्ता बंद है।रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाई हे।