मोहनिया विधानसभा के पिपरिया निवासी मुद्रिका शर्मा वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान उन्हें मरा हुआ बता कर नाम काट दिया गया मुद्रिका का वोटर आईडी BLJ 5973714 जो 2005 का बना हुआ है मैं और मेरी पत्नी फॉर्म भरने के बाद जरूरत के दस्तावेज भी दिए थे।सोमवार की दोपहर 12:30PM पर एसडीएम अनिरुद्ध पाण्डेय ने कहा कि उनसे मेरा निवेदन है बीएलओ से संपर्क करें फार्म सही किया जाएगा