आज मंगलवार को करीब 2:30 बजे बाटा चौक पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। चौराहे पर भीषण जाम की स्थिति से निजात दिलाने मशक्कत करता दिखा ट्रैफिक पुलिस का जवान। लेकिन इस जाम से निजात दिलाने में असमर्थ सा दिख रहा था। अकेले ट्रैफिक पुलिस का जवान इधर से वाहन को रोकता तो दूसरे तरफ से वाहन प्रवेश करा देता था फिरभी भीषण जाम से निजात दिलाने की मशक्कत करता रहा ।