दरौली प्रखंड के दरौली में सरयू नदी का जलस्तर रविवार की सुबह 11 बजे बढ़ चुका है।जलस्तर बढ़ने के कारण किसान काफी चिंतित हो चुके है।किसानों की फसल भी डूब गई है।जलस्तर बढ़ने के कारण शीवाला घाट,पचमन्दिरा घाट,मलपुरवा घाट,करमहा घाट पर पानी चढ़ चुका है।जिसके कारण शव का दाहसंस्कार करने में लोगों को परेशानी हो रही है।