विधानसभा दौरे पर शुक्रवार को विधायक चिंतामणि मालवीय ने विधायक निधि से स्वीकृत करीब 13 लख रुपए क़े सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। बता दे की ग्राम गुडभेली में ₹500000 की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया वहीं गांव थंब गुराडिया में ₹800000 की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया इस मौके पर जनप्रतिनिधि वह भाजपा कार्यकर्त मौजूद रहे।