बारियातू थाना क्षेत्र के अलखडीहा गांव मे झुण्ड से बिछड़ा हुआ एक जंगली हाथी ने सोमवार की रात 9 से 11 बजे के बीच उत्पात मचाते हुए राजमनी मसोमात पति स्व.ब्रहमदेव उरांव का घर को बुरी तरह क्षतिगस्त करते हुए घर मे रखे धान,चावल,मकई खाकर व रौदकर नष्ट कर दिया. इस संबंध में पीड़िता राजमनी मसोमात ने मंगलवार शाम 5 बजे बताया कि बिते रात्रि 9 आया और इस घटना को अंजाम दिया l