अतरौली थानाक्षेत्र के ग्राम गोनी निवासी सुशील ने अतरौली थाने में दी तहरीर में बताया है कि शुक्रवार रात वह परिवार सहित घर की छत पर सो रहा था, सुबह जब वह करीब 5 बजे नीचे आया तो घर के अंदर रखे तीन बक्सों के ताले टूटे थे और उनमें रखे 20 हजार नकद व दस लाख के जेवर गायब थे।