शासकीय सांदीपनि विद्यालय एम.एल.बी.क.1 सागर की जूनियर एन.सी.सी. गर्ल्स कैडेट गौरी सोनी ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। गौरी का चयन दिल्ली में आयोजित सर्विस सूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वहीं कैडेट कामना पांडे भी प्री-सर्विस सूटिंग कैंप, ग्वालियर तक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहुँचीं।