दतिया आज दिनांक 13/092025को जिला शिक्षा अधिकारी यू एन मिश्रा के द्वारा शासकीय हाई स्कूल बडौनकला एवं शासकीय हायर सेकंडरी उपरांय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें शासकीय हाई स्कूल बडौनकला , एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बडौनकला में बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच की गई जिसमें बच्चों से किताब पढ़वाकर भी देखी, शैक्षणिक स्तर संतोषजनक पाया गया.