पूर्णिया पूर्व प्रखंड व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी–सोनौली सड़क मार्ग स्थित मंझेली चौक पर शनिवार को दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। जाम इतना भीषण था कि वाहन तो दूर, पैदल यात्रियों को भी निकलने में कठिनाई हो रही थी। शाम को हालात ‘महाजाम’ जैसे हो गए, जिसमें बंगाल से रोगी लेकर पूर्णिया आ रही एम्बुलेंस भी घंटों फंसी रही।