अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई प्रतापपुर के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर में व्याप्त समस्याओं से छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को लेकर महाविद्यालय का घेराव किया। बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र के प्रति प्रेम प्रकट करने वाले नारे लगाते हुए अपनी नौ सूत्रीय मांगो को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।