खबर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिन्धुरतारा की है, जहां गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे के आसपास एक पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी, आरोपी पुत्र की पहचान श्यामराज उर्फ टिल्लू के रूप में हुई है, पुलिस के अनुसार, मृतक मेलादीन (75) और उनके पुत्र श्यामराज के बीच घर बनाने के लिए जमीन को लेकर विवाद था, इसी को लेकर श्यामराज ने अपने पिता की हत्या कर दिया।