गंगा की लगातार बढ़ते जलस्तर से नदी थाना परिसर पर खतरा बढ़ गया है। सैकड़ो जब्त वाहन एवं अन्य सामग्री डूब गया है। यदि और जलस्तर में वृद्धि होता है तो कभी भी गंगा इन जब्त वाहनों और जब्त वस्तुओं को वहा ले जा सकती है। हालांकि नदी थाना पुलिस के द्वारा सभी वाहनों को एक दूसरे से चीन के द्वारा बांध दिया गया है। स्थानीय पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।