मंगलवार की प्रातः करीब चार बजे एएसपी शामली संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि कांधला थाना क्षेत्र के आल्दी पुलिया के निकट एसओजी एवं पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए।