आढती एमएस ठाकुर ने मंगलवार शाम 5 बजे बागवानों से अपील करते हुए कहा कि सेब मंडी में अच्छा सेब लाए ताकि बागवानों को उसके अच्छा दाम मिल सके। मंडी में कच्चा सेब बिल्कुल भी ना लाए इससे मंडी में अच्छे दम नहीं मिल रहे हैं। एमएस ठाकुर ने बागवानों से अपील की है की सेब को पूरी तरह तैयार होने दे उसके बाद में मार्केट में सेब लाए।