इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अर्जी पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है। वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में कथित तौर पर सिखों के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दायर करने की अर्जी को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।