जिले के लोरमी क्षेत्र अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक ही दिन दो अलग अलग जगह बाघों ने किया मवेशियों का शिकार, मुआवजा के लिए भटक रहे ग्रामीण हितग्राही मुंगेली मंगलवार दोपहर 12बजे मिली जानकारी के अनुसार लोरमी रेंज के कक्ष क्रमांक 534एवं 527में बाघों द्वारा एक सप्ताह पूर्व मवेशियों के शिकार की दो घटनाएं सामने आई हैं। ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल पाया है।