जिला चम्बा के उपमंडलीय मुख्यालय भरमौर में फंसे श्री मणिमहेश यात्रियों को एयरलिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई गई। हालंकि जिले में रुक रुक कर बारिश का दौर भी जारी है। लेकिन जैसे ही बारिश रुक रही है, वैसे ही भरमौर से शिव भक्तों को लेकर दोनों हेलिकॉप्टर चम्बा के एनएचपीसी करीयां स्थित हैलीपैड पहुंच रहे हैं। भारी बारिश होने पर प्रशासन ने याता पर रोक लगा दी थी।