सदर कोतवाली पुलिस की तहरीर देते हुए एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी मंदिर घूमने गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। तलाश करने पर पता चला कि उनकी बेटी को चंद्रदेव पुत्र तेज सिंह बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया। व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।