गढ़वा थाना क्षेत्र के मेड़ना गांव में NH 39 पर स्थित गढदेवी टोल प्लाजा के मनमानी करने पर रविवार को स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कार्यवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम आठ बजते ही सभी टोल कर्मी नशे में मस्त हो जाते हैं।आने जाने वालों के साथ गाली गलौज और मारपीट क्या लोकल और क्या बाहरी सभी के साथ होता है।विगत 30अगस्त के रात्रि