जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत एवं डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 318 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 164 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।