सुंदरनगर के धनोटु स्थित टैगोर अकादमी में शनिवार को 5वें रक्तदान कैम्प का आयोजन हिमालयन ब्लड डोनर्स द्वारा किया गया,जिसका शुभारंभ प्रदेश विश्विद्यालय शिमला की प्रो. अनुपमा सिंह ने किया गया।जानकारी देते हुए अकादमी के संचालक नरेश ने शनिवार दोपहर 2 बजे बताया कि कुल 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान कैम्प में भाग लिया।मुख्यतिथि अनुपमा सिंह ने भी इस कैम्प की प्रशंसा की।