सोमवार को दोपहर तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत पुरानी तहसील में आयोजित एक दिवसीय रोज़गार मेले में 131 युवाओं को नौकरी मिली। इस मेले का आयोजन सेवायोजन विभाग ने किया था, जिसमें 4 निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान, कंपनी के प्रतिनिधियों ने युवाओं को अपनी रुचि के अनुसार कौशल विकसित करने को प्रोत्साहित किया।