सिरसा जिला के गांव दौलतपुर खेड़ा में बारिश के चलते सोमवार को एक मकान ढह गया। गनीमत रही कि उस समय आंदर कोई नहीं था, जिससे जानी नुकसान का बचाव रहा, जबकि घरेलू सामान मलबे के नीचे दब गया है। सोमवार शाम 6 बजे के दौरान पीडि़त जोधा राम ने बताया कि उसके तीन कच्चे कमरे हैं। पिछले कुछ दिनों से बरसात हो रही है जिससे मकान की हालात दयनीय हो गई है।