25अगस्त2025समय11:50पर सड़क की बदहाली को लेकर मोहल्ले वासियो ने किया प्रदर्शन।दर्ज़नो की संख्या मोहल्लेवासियों ने सभासद की मौजूदगी में किया प्रदर्शन,गड्ढों में बैठकर सभासद व मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका के विरोध में किया प्रदर्शन।शहीद शैलेन्द्र सिंह के आवास की सड़क पूरी तरह गड्ढों में हुई तब्दील,वाहनों से छोड़िए पैदल आने जाने वाले लोगों को भी हो रही दिक्कतें ।