गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत में मंगलवार की शाम 5 बजे तक दो कोटेदारों की जांच को लेकर दिनभर हंगामा होता रहा।सभासद सत्य प्रकाश बरनवाल और पूर्व सभासद जहीरुन्निसा की शिकायत पर पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने जांच की। आरोप है कि नगर क्षेत्र के कोटेदार किशुन प्रसाद और दिनेश गुप्ता कार्डधारकों को कम राशन दे रहे थे और घटतौल कर रहे थे।