बुरहानपुर के शाहपुर रोड पर मोहना नदी पुलिया पर हुए गड्ढें को बचाने के चक्कर में ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक बालिका रोड पर गिरने से उसे दूसरे ट्रक ने कुचल दिया, जिससे बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक पिता को भी कंधे पर चोट लगी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बालिका के शव को पीएम के रवाना किया।