इसुआपुर बाजार पर शनिवार की शाम 5 बजें से आयोजित महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेले में हाथी, घोड़े, ऊंट, व गाजे बाजे के साथ जुलूस निकला। ढाल, तलवार व गदका जैसे पारंपरिक हथियारों से जुलूस में शामिल युवाओं ने रण कौशल का प्रदर्शन किया। प्रखंड के 14 गांवों से लाइसेंसी अखाड़ा गांव से निकल कर इसुआपुर बाजार पहुंचा। वहीं कलाकारों ने विभिन्न करतब दिखाए। सांस्कृतिक मंचों पर