सेन पश्चिमपार में दरोगा की बहू ने सुसाइड कर लिया। डिप्रेशन की बीमारी से ग्रसित महिला बेटे को पीटने के बाद फांसी पर झूल गई। मृतिका के पति राज मिस्त्री राजेश ने रविवार 1 बजे बताया कि पत्नी रामकांती डिप्रेशन की बीमारी से ग्रसित थीं, जिसका इलाज चल रहा था। शनिवार रात में पत्नी ने बेटे पीयूष की पिटाई की और इसके बाद दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी।