ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत फ़िरोज़ाबाद की विशेष अदालत नें हत्या का प्रयास व जानलेवा हमलें के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत नें आरोपी प्रमोद कुमार निवासी बड़ा गांव जसराना को दोषी मानते हुये 5 साल का सश्रम कारावास ऒर ₹22000/- जुर्माने के साथ सजा सुनाई है। वताया जाता है वर्ष 2022 में आरोपी नें एक शक्स पर जानलेवा हमला किया था।