जोल पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से सफ़ेदे की अवैध लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने अम्बे दा वेहड़ा में एक पिकअप को रोककर जब उसकी तालशी ली तो उसमें सफ़ेदे की लकड़ी पाई गई जिसे बेचने के लिए चालक होशियारपुर जा रहा था। लकड़ी के संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। डीएसपी अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।