ग्राम दूधली बिजली घर पर तैनात विद्युत विभाग के जई व कर्मचारी की लापरवाही से बिजली के खंभे पर चढ़े लाइनमैन जितेंद्र सिंह की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। मृतक जितेंद्र सिंह के भाई सोनवीर सिंह ने थाना चरथावल पर जई समेत अन्य कर्मचारियों पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने विद्युत विभाग के जई राजकुमार व विद्युत विभाग के कर्मचारी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है।