📰 अयोध्या। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्रा रामगुलाम शुक्रवार को राम मंदिर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने उन्हें ‘हृदय में राम’ पुस्तक भेंट की। महापौर ने इसे भारतीय संस्कृति और रामभक्ति की धरोहर बताते हुए कहा कि यह पुस्तक वैश्विक स्तर पर राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी।