मुग़लसराय पुलिस द्वारा मुखबिर कि सुचना पर जिम संचालक हत्याकांड में शामिल दो इनामिया अभियुक्त रोशन यादव व रोहित यादव को जीटीआर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। साथ ही 07 पिस्टल,03 देशी तमंचा व 07 जिन्दा कारतूस,03 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्तों ने बरामद पिस्टल से ही अरविन्द कि हत्या कि थी। पुलिस अधीक्षक ने रविवार दोपहर 02 बजे मामले का खुलासा किया।